नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रूड़की व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के बीच रविवार को खेला जाएगा फाइनल मैच
हरिद्वार, 17 जनवरी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के 15वें दिन पैसीनेट व राइजिंग स्टार के बीच एसएससीए मैदान खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पैसीनेट ने 31.2 ओवर में 145 रन बनाए। टीम की तरफ से आर्यन 53, सूर्य प्रताप सिंह ने 34 रन बनाए। राइजिंग स्टार की तरफ से सिद्धार्थ तोमर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। निशांत सैनी 2, हर्षवर्द्धन व हर्षित ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार ने 31.2 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीत लिया। राइजिंग स्टार की तरफ से निशांत सैनी 27, कुणाल 25, सिद्धार्थ तोमर 23 व श्रेयांश ने 20 रन की पारी खेली। पैसीनेट की तरफ से सूर्य प्रताप सिंह 3, सौरभ सिंह चौहान 2, हर्ष कुमार व असद ने 1-1 विकेट लिया।

रूड़की यंग व केएलसीए के बीच ऋषि क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रूड़की यंग 39.4 ओवर में 86 रन पर आउट हो गयी। टीम की तरफ से अभिमन्यु 19, अर्जुन अहलावत ने 15 रन का योगदान किया। केएलसीए की तरफ से कृष्णा सिंह 2, पर्व देशवाल 4, विशाल सिंह रावत ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केएलसीए ने 8.3 ओवर में 2 विकेट पर 87 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से देवराज 52 व आदित्य धीमान ने 20 रन बनाए। रूड़की यंग की तरफ से रमनजोत सिंह व संस्कार वशिष्ठ ने 1-1 विकेट लिया।
एलसीए व रोज लायंस के बीच वीजीएस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोज लायंस 14.1 ओवर में 64 रन पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सचिन कुमार 34 व केशव त्यागी ने 15 रन बनाए। एलसीए की तरफ से अरकान 5, रिपुंज वत्स 2 व अभिपाल ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलसीए ने 6.4 ओवर में 1 विकेट पर 66 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से आयुष कश्यप ने नाबाद 46 रन की पारी खेली। रोज लायंस की तरफ से केशव त्यागी ने 1 विकेट लिया।
अंपायरिंग राहुल गुप्ता, पारस, मंजीत, स्वतंत्र चौहान, मुलाद, चिराग ने व स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य, रितेश व देव सेठी ने की। इस अवसर पर इंद्रमोहन बड़थ्वाल, सुनील तोमर, चंद्रमोहन बड़थ्वाल, कुलदीप सिंह असवाल, अनिल खुराना, मनोज कुमार अहलावत, रचित कुमार, जावेद नदीम, रोशन तांगड़ी, देवेंद्र कुमार, दीपक कुमार, अंकित शर्मा, मोहित शर्मा, मुसर्रत आदि मौजूद रहे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बडथ्वाल ने बताया कि नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रूड़की व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के बीच रविवार को लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा।