तनवीर
हरिद्वार, 31 जुलाई। ऑपरेशन कालनेमी के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए थाना पथरी पुलिस ने पांच बेहरूपी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान पकड़े गए फर्जी बाबा तन्त्र-मन्त्र, जादू टोना आदि कला दिखाकर लोगों को भ्रमित कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों अशोक गिरी पुत्र रामानंद महाराज निवासी सुकरासा पथरी, जोनी पुत्र बोधीनाथ, निटठन पुत्र मामनाथ, अुर्जन पुत्र कल्पिनाथ व राहुल नाथ पुत्र राकेश नाथ निवासी सपेरा बस्ती घिस्सुपरा पथरी के खिलाफ धारा 172(2) के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई यशवीर सिंह, एसआई रोहित कुमार, कांस्टेबल नारायण सिंहख् जयपाल चौहान, दौलतराम शामिल रहे।


