उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर
हरिद्वार, 8 सितम्बर। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन आर्य इंटर कॉलेज, बहादराबाद में किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता एवम् प्रांतीय महामंत्री जगमोहन सिंह रावत तथा हरिद्वार जिलाध्यक्ष राजेश सैनी के संयुक्त संचालन में सम्पन्न बैठक में नवनियुक्त प्रांतीय कार्यकारिणी का स्वागत किया गया। प्रांतीय महामंत्री ने जनवरी माह में देहरादून में सम्पन्न गत प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक और दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन की कार्यवाही का वाचन किया।, जिसकी सदन ने हाथ उठाकर पुष्टि की। प्रांतीय अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मिश्रा ने अपने प्रस्तावना सम्बोधन में नव नियुक्त प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवम् सदस्यों का अभिनंदन करते हुए आशा व्यक्त की कि पुराने कार्यकर्ताओं के साथ साथ नए कार्यकर्ता भी संगठन के लिए तन मन धन से कार्य करेंगे।

संगठन की सलाहकार परिषद के प्रांतीय संयोजक इवी कुमार ने आह्वान किया कि निष्ठा, लगन और समर्पण के बिना संगठन की मजबूती की कल्पना नहीं की जा सकती। कहा कि संगठन में वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता बहुत आवश्यक है। प्रांतीय संरक्षक भोपाल सिंह सैनी ने नए कार्यकर्ताओं को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि हमारी सेवा सुरक्षा, संगठन की मजबूती पर निर्भर करती है, इसलिए संगठन को मजबूत करते रहना हम सबकी जिम्मेदारी है। प्रांतीय संरक्षक डा.अनिल शर्मा ने यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आसानी से हल हो जाने वाली समस्याओं के समाधान की दिशा में भी परिणाम शून्य है। प्रांतीय महामंत्री जगमोहन सिंह रावत ने कहा कि अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

सरकार, शासन और विभाग निरन्तर अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों की अनदेखी कर रहा है। कहा कि चरणबद्ध आंदोलन के साथ साथ अर्द्धवर्षिक परीक्षा का बहिष्कार करने का निर्णय लेने के लिए भी बाध्य होना पड़ेगा। अक्टूबर माह में जनपदों के चुनाव सम्पन्न करा लिए जायेंगे। शीघ्र ही चुनाव अधिकारियों और पर्यवेक्षकों की सूची जनपदों को भेज दी जायेगी। भविष्य में आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवम् प्रांतीय संरक्षक डा.अनिल शर्मा की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई, जिसमें सदस्य के रूप में सलाहकार समिति के प्रांतीय संयोजक ईवी कुमार और दोनो मंडल अध्यक्षों को रखा गया है।

प्रांतीय संरक्षक आरपी तिवारी, प्रांतीय आय व्यय निरीक्षक यशवंत सिंह भंडारी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह पुंडीर, सलाहकार परिषद के प्रांतीय सह संयोजक आरपी सुरीरा, प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज सैनी, अशोक शर्मा आर्य, पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष कुंवर पाल सिंह चौहान, वरिष्ठ शिक्षक नेता मधुसूदन शर्मा, तदर्थ शिक्षकों के प्रतिनिधि प्रांतीय मंत्री संदीप रावत, प्रांतीय मंत्री केके फुलेरा (नैनीताल), गढ़वाल मण्डल उपाध्यक्ष डॉ.पारस चौधरी, केएस महर, राजेश सैनी, सुरेन्द्र सिंह रावत, सुखदेव सिंह रावत, अजय शंकर कौशिक, डा.महावीर सिंह बिष्ट अवधेश सेमवाल, जितेंद्र सिंह, रमेश थपलियाल, मनोज शर्मा, कीर्ति सिंह नेगी, भरत सिंह बिष्ट, चम्पावत से विपिन चंद्र बिष्ट ने शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह वर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष अश्वनी शर्मा, डा.कुंदन सिंह बोहरा, प्रांतीय मंत्री सुनील कटारिया, मनोज रौथाण, रवीन्द्र सिंह, विधि सलाहकार आशीष श्रीवास्तव, प्रांतीय प्रवक्ता कौशलेंद्र गुप्ता, प्रांतीय मीडिया प्रभारी अश्वनी कुमार गुप्ता, संकल्प पत्रिका के संपादक अजय बिष्ट, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कुमार, डा.उमेश कुमार, सुषमा चौधरी, पूनम सजवाण, डा.मोहिनी पुंडीर, धर्मवीर सिंह, संगीता गुसाईं, रमेश चंद सैनी, धनंजय सिंह, आलोक जोशी, वेदप्रकाश सैनी, यशपाल चौहान, प्रमोद चौहान, मांगेराम चौहान, रक्षपाल सिंह चौहान, प्रदीप सिखौला, दीपक नौटियाल, गोविंद सिंह रावत, नरेंद्र सिंह कनुपुडीया, विकास चंद्र पांथरी, कुलदीप अमोली, योगेश कुमार, विश्वास कुमार, सचिन पंवार, प्रदीप सिंह, जगदीश सिंह, अशोक नेगी, विनय कुमार, पवन कपिल, अजय सिंह बठवाण, राजेश कुमार, डा.रामेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह बिष्ट, सुनील कुमार, विपिन सैनी, गोविंद कुर्ल, पप्पन कश्यप, सत्यपाल सिंह, महेश चौहान, तरुण शर्मा आदि अनेक प्रांतीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *