विडियो:-उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने स्थापित किया तीसरा वाटर कूलर

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

वाटर कूलर लगाने का अभियान जारी रहेगा—सुनील अरोडा

हरिद्वार, 26 जून। तपती गर्मी में राहगीरों को शीतल जल की सुविधा प्रदान करने के लिए उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा शुरू किए वाटर कूलर लगाने के अभियान के तहत बुधवार को तीसरा वाटर कूलर शंकराचार्य चौक पर स्थापित किया गया मुख्य अतिथी पूर्व राज्यमंत्री संजय सहगल और विमल कुमार ने वाटर कूलर का उद्घाटन किया। पूर्व राज्यमंत्री संजय सहगल और विमल कुमार ने कहा कि गर्मी के मौसम में राहगीरों को ठंडे पानी उपलब्ध कराने के लिए उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा शुरू किया गया अभियान सराहनीय है।

अन्य संस्थाओं को भी इससे प्रेरणा लेकर सेवा के लिए आगे आना चाहिए। सुनील अरोड़ा ने कहा कि भीषण गर्मी के इस मौसम में सभी को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में सड़कों पर काम करने वाले मजदूरों, आॅटो रिक्शा चालकों, राहगीरों को ठंडा पानी मिल सके। इसके लिए समाज के लोगों के सहयोग से वाटर कूलर लगाने का अभियान शुरू किया गया है। अब तक तीन स्थानों पर वाटर कूलर की स्थापना कर दी गयी है। अन्य कई स्थानों पर भी जल्द ही वाटर कूलर लगा दिए जाएंगे। सुनील अरोड़ा ने बताया कि हरित अरोड़ा, नरेश अरोड़ा, योजना अरोड़ा ने महासभा को वाटर कूलर उपलब्ध कराए हैं। समाज के अन्य लोग भी सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगले महीने कांवड़ मेला शुरू हो रहा है।

वाटर कूलर लगने से शिवभक्त कांवड़ियों को भी ठंडा जल उपलब्ध हो सकेगा। स दाग्रान जगदीश लाल पाइवा, प्रमोद पांधी, उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार, जिला महामंत्री प्रदीप कालरा, राम अरोरा, नागेश मल्होत्रा, हरजीत, जतिन हांडा, परमेंद्र गिल, प्रवीण गाबा, संजय अरोरा, गुलशन भाटिया, युवा जिलाध्यक्ष अक्षत कुमार, दीपक टंडन, अक्षय मल्होत्रा, अनिल पुरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *