तनवीर
Uttarkashi news
हर्षिल धराली में आई आपदा के बाद राहत बचाव कार्य निरंतर जारी है।सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ,पुलिस समित सभी संबंधित एजेंसियों रेस्क्यू में युद्ध स्तर से जुटी है।
सूचना के आधार पर सुबह 10 बजे तक 61 लोगों को हेली से आईटीबीपी मातली शिफ्ट किया जा चुका है। रेस्क्यू किए गए लोगों को उनके गंतव्य पर भेजने से प्रबंध भी सुनिश्चित किए गए हैं।
उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना।
सीएम धामी लगातार राहत बाचव कार्यों की खुद मॉनिटरिंग कर रहे है..
पल पल के अपडेट के साथ दिशा निर्देश दे रहे हैं।
वर्तमान में कुल 65 लोगों का रेस्क्यू कर मातली लाया जा चुका है।