तनवीर
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के निर्देशित क्रम में जनपद में सघन चेकिंग अभियान जारी
Uttrakhand police constable
रविवार को आयोजित होने वाली उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल (IPS) के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान।
अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में स्थित होटल, धर्मशालाओं, लॉज, गेस्ट हाउस आदि की गहन चेकिंग की जा रही है।
बाहरी व्यक्तियों की पहचान सत्यापन, संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जा रही है।
पुलिस द्वारा होटल संचालकों को अनिवार्य रूप से रजिस्टर में रुकने वाले की जानकारी भरने और आईडी सत्यापन के निर्देश भी दिए गए हैं।
परीक्षा को प्रभावित करने वाले किसी भी तत्व पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।