तनवीर
सरकार के प्रयासों की वैभव के परिजनों ने की सराहना
सरकार द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल वापस लाने का प्रयास किया जा रहे है। प्रयासो के चलते हरिद्वार निवासी वैभव कुमार भी यूक्रेन से सकुशल भारत लौट आये। वैभव यूक्रेन के खारकीव में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है।
खारकीव से हरिद्वार लौटने पर परिजनों के अलावा प्रशासन ने भी वैभव का फूलमालाओं से स्वागत किया।
हरिद्वार के एडीएम वीर सिंह बुधियाल ने भी वैभव का स्वागत किया। वैभव ने बताया कि दोनो देशों के बीच छिड़ी जंग के कारण लोग डर के साये में रहने को मजबूर हे। खारकीव से भारत लौटने के दौरान उन्हें कई दिक्कतो का सामना करना पड़ा। बेटे के सकुशल घर वापसी पर वैभव कुमार के पिता काफी उत्साहित दिखाई दिए और उन्होंने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।
शंकराचार्य चौक मार्ग पर वैभव के स्वागत के दौरान हरिद्वार के एडीएम वीर सिंह बुधियाल ने बताया कि यूक्रेन में फंसे हरिद्वार के सभी छात्रों को सकुशल वापसी का प्रयास किया जा रहा है। आंकड़ों के अनुसार 43 में से 26 छात्र सकुशल हरिद्वार लौट आए हैं। एक छात्र यूक्रेन में फंसा है और सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि 16 छात्र सीमावर्ती देशों में है। जल्दी सभी छात्रों को उनके घर तक पहुंचा दिया जाएगा।