आधार कार्ड शिविर का आयोजन किया

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक

हरिद्वार 28 जनवरी। मोती बाजार, बद्री बावला, रामघाट, पुरानी सब्जी मंडी, विष्णु घाट, कुल्लू मंडी हाउस, हनुमान घाट, कुशा घाट, राम बाजार, अपर रोड, जोधामल रोड़ इत्यादि क्षेत्र गऊघाट वार्ड नंबर 8 के निवासियों के आधार कार्ड संशोधित व नवीनीकरण किये जाने को लेकर कंधारी धर्मशाला में सात दिवसीय आधार कार्ड संशोधित कैंप (एसपीजी) श्री पिनाकी ग्रुप द्वारा पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा के विशेष सहयोग व गऊघाट वार्ड नंबर 8 की पार्षद प्रतिनिधि, पूर्व पार्षद अमन गर्ग के संयोजन में सात दिवसीय आधार कार्ड संशोधन कैम्प का आयोजन किया गया।

आम नागरिकों को काफी समय से आधार कार्ड में गलत पते, उम्र में हेरफेर व सही जानकारी आधार कार्ड में ना होने के कारण परेशानियों का सामना कर रहे नागरिकों ने आधार कार्ड संशोधित कैम्प में बढ़चढ़ कर अपने नवीन आधार कार्ड व आधार कार्ड संशोधन कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि काफी समय से आधार कार्ड में गलत पते व डेट ऑफ बर्थ सही तरीके से दर्ज ना होने के कारण आम उपभोक्ताओं को बैंकों, बच्चो के एडमिशन, हवाई सफर, रेल सफर, बस सफर इत्याफी क्षेत्रो में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

अब आधार कार्ड संशोधन कैंप के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को आसानी से अपना आधार कार्ड संशोधित व ठीक करा सकते हैं। उन्होंने कहा राज्य सरकार की और से वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों, शहरी क्षेत्रो, मोहल्ले, बस्तियों इत्यादि क्षेत्रों में यह अभियान निरंतर जारी रहने चाहिए ताकि आम जनता आसानी से अपने आधार को संशोधित करा कर केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। आधार कार्ड संशोधित कैंप में एसपीजी सेंटर से ऑपरेटर जितेंद्र सिंह, अमन विश्नोई, आशीष कुमार, अंकित, सहयोग कर्ता कुंवर सिंह मण्डवाल, राजेश खुराना, आरएस रतूड़ी, संजय बंसल, मोहित गर्ग, दिनेश कोठियाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *