किरायेदारों का सत्यापन करा कर शपथ पत्र अवश्य लें व्यापारी : राजीव
हरिद्वार। शनिवार को हर की पैड़ी अपर रोड स्थित होटल में शहर व्यापार मंडल के द्वारा एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पराशर ने कल हरिद्वार में व्यापारी और यात्रियों के बीच हुए विवाद को दुखद घटना बताते हुए कहा कि कुछ अराजक तत्वों के द्वारा हरिद्वार के व्यापारियों को बदनाम करने का काम किया जा रहा है। जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि जिन-जिन लोगों ने भी दुकान किराए पर दी हुई है।
उन सभी का सत्यापन किया जाएगा और दुकान मालिकों से भी आग्रह किया गया की अपनी दुकानों को किराए पर देते समय किराएदार से एफिडेविट (शपथ पत्र) ले, जिससे कि व्यापारियों का अहित न हो और यात्रियों को परेशानी ना हो। साथ ही पत्रकारों एवं सोशल मीडिया से भी आग्रह किया कि जब तक पूरी जानकारी ना हो तब तक वीडियो, समाचार प्रकाशित ना किया जाए। बैठक में प्रदेश सचिव राजन सेठ, आशीष बंसल, वेद अरोड़ा, माधव बेदी, विनीत यादव, पंकज अरोड़ा, रितेश अग्रवाल, सन्नी सक्सेना, आशु अरोड़ा, धीरज पंचभैय्या, अनुज कोठियाल, गौरव मेहता आदि सहित हरकी पैड़ी क्षेत्र के व्यापारी मौजूद रहे।