तनवीर
हरिद्वार, 5 अक्तूबर। वन्यजीवों के आबादी क्षेत्र में आने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बीती रात लक्सर रोड पर जगजीतपुर और मिस्सरपुर के बीच अचानक हाथियों का झुंड आ गया। रात के वक्त सड़क पर छह हाथियों के झुंड को देखकर दोनों और वाहन थम गए। सड़क के दोनों और वाहन चालक हाथियों के सड़क पार करने का इंतजार करते रहे। हाथी रिहायशी इलाकों की ओर से आ रहे था। लोगों के सूचना देने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा।
गनीमत रही कि इस दौरान हाथियों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। डीएफओ स्वप्निल अनिरूद्ध ने बताया कि हाथियों को आबादी में आने से रोकने के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे है। टीमों की तैनाती भी की गयी है। हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए 9 किलोमीटर लंबी सेफ्टी वॉल बनाई जाएगी। गौरतलब है कि लकसर रोड़ से सटे गांवों में आबाद हुई आवासीय कालोनियों में हाथी रोजना चहलकदमी कर रहे हैं। जिसको लेकर लोगों में भय बना हुआ है।