तनवीर
हरिद्वार, 15 दिसम्बर। खेलो इंडिया गर्ल्स लीग किक बॉक्सिंग स्टेट सिलेक्शन में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट की खिलाड़ियों ने शानदान प्रदर्शन करते हुए 2 सिल्वर मेडल जीतकर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। ऋषिकेश में डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सिलेक्शन प्रदेश के 10 जिलों की 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें आशिहारा की श्रेयसी भारद्वाज ने 14-15 आयु वर्ग में और सानवि पंत ने 10-12 आयु वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया।
आशिहारा की अभिका और सृष्टि ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
आशियारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के सचिव अमित कुमार चौधरी ने चारों खिलाड़ियों को बधाई और आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी। अमित कुमार चौधरी ने बताया कि आज के दौर में बेटियों के लिए मार्शल आर्ट बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि मार्शल आर्ट को पढ़ाई के समान महत्व दें और बेटियों का इसका प्रशिक्षण जरूर दिलाएं। जिससे बेटियां आत्मरक्षा की दिशा में आत्मनिर्भर बन सकें।


