तनवीर
जनपद के शहरी क्षेत्रों से लेकर गांव कस्बों तक की जा रही है साफ सफाई व्यवस्था।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चलाया जा रहा सफाई अभियान।
मुख्यमंत्री के निर्देशन में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य।
हरिद्वार 08 दिसंबर :-मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ ,क्लीन जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी अधिकारी धरातल पर उतरकर अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की निरंतर निगरानी करते हुए अपने क्षेत्रों को साफ एवं स्वच्छ बनाए। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद में 20 की वे भी जनपद के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चलाया गया सफाई अभियान।
बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने अवगत कराया है कि बीएचईएल क्षेत्रांतर्गत चिन्मय चौराहे के पास सफाई अभियान चलाया गया साथ ही विक्रेताओं को इलाके को साफ रखने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के बारे में जागरूक किया गया।
अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने अवगत कराया है कि विभागीय स्टोर में उगी झाड़ियों का कटान,मुख्य गेट एवं पेय जल टंकियों की साफ सफाई कराई गई।
अधिशासी अभियंता आरडब्लूडी दिनेश सिंह ने अवगत कराया है कार्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में झाड़ी कटान एवं साफ सफाई कराई गई। डीओ पीआरडी ने अवगत कराया है कि लोक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के तत्वाधान में बंजारावाला ग्रांट विकास खंड भगवानपुर में सफाई अभियान किया गया।
्आ्यु्ष विभाग डॉ स्वस्तिक जैन ने अवगत कराया है कि राज्य आयुर्वेदिक अस्पताल भगवानपुर में साफ सफाई अभियान चलाया गया। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने अवगत कराया है कि विकास खंड बहादराबाद में पृथ्वीराज चौहान चौक एवं पीठ बाजार में कूड़ा निस्तारण एवं साफ सफाई अभियान गतिमान है।
आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला ने अवगत कराया ही कि जनपद में देशी विदेशी दुकानों के आस पास सफाई कार्य किया गया ।जिला आपदा प्रबंधक अधिकारी मीरा रावत ने अवगत कराया है कि रावली महदूद में आईटीसी/एसबीएमए एनजीओ की ओर से साफ सफाई अभियान चलाया गया।
्जि्ला्धिकारी मयूर दीक्षित का जो उद्देश्य एवं ध्येय है कि धर्मनगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन बनाने का है उसका असर धरातल पर दिखने लगा है तथा शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों तक साफ सफाई अभियान का कार्य निरंतर किया जा रहा है जिसकी निगरानी संबंधित क्षेत्र के अधिकारी स्वयं धरातल पर पहुंचकर कर रहे है, जिसकी जिलाधिकारी स्वयं निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है।


