विडियो:-घर में घुसे विशालकाय मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 17 अगस्त। बरसात के बाद जंगली जानवरों और जलीय जीवों के आबादी क्षेत्र में आने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लक्सर क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कला गांव में मदनपाल के घर में एक मगरमच्छ के घुस आने से दहशत फैल गई। विशालकाय मगरमच्छ गांव में आने की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलने पर रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तत्परता दिखाते हुए मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे उसके प्राकृतिक वास स्थल पर छोड़ दिया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दिनों में आसपास के जलाशयों और नालों से मगरमच्छ व अन्य जंगली जीव अक्सर गांव की तरफ आ जाते हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल बना रहता है।ं रेंजर शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि बरसात के मौसम में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से मगरमच्छ और अन्य जलीय जीव गांवों की ओर भटक आते हैं। ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है। यदि कहीं भी इस तरह की स्थिति बने तो तुरंत विभाग को सूचना दें। वन विभाग की टीमें पूरी तरह सतर्क हैं और ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की जा रही है। जीवों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *