तनवीर
जर्जर बिजली का खंभा ठीक नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
हरिद्वार, 3 नवम्बर। पूर्व राज्य मंत्री हाजी नईम कुरैशी ने कस्साबान पुलिया मार्ग पर जर्जर बिजली के खंभे को लेकर बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि बिजली का खंभा कभी भी गिर सकता है, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। हाजी नईम कुरैशी ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को इस समस्या से कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्र के लोग जर्जर खंभे की जगह नया बिजली का खंभा लगाने की मांग कर रहे हैं।
हाजी नईम कुरैशी ने चेतावनी दी है कि अगर बिजली का खंभा ठीक नहीं किया गया तो बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस रास्ते से बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं, जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। आसपास कई घर और व्यापारियों की दुकानें भी हैं।
हाजी नईम कुरैशी ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उदासीनता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग को लोगों की सुरक्षा की चिंता नहीं है। उन्होंने जल्द से जल्द बिजली का खंभा ठीक करने की मांग की है।


