तनवीर
हरिद्वार:-सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर को कम करने और लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग हरिद्वार ने नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत अब बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल, डीजल या सीएनजी नहीं दी जाएगी। अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग की टीम ने यातायात पुलिस के सहयोग से हरिद्वार क्षेत्र के प्रमुख पेट्रोल पंपों पर बैनर लगाए। इस दौरान पेट्रोल पंप संचालकों, कर्मचारियों और पेट्रोल लेने आने वाले वाहन चालकों को हेलमेट के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
अधिकारियों ने दोपहिया वाहन चालकों से अपील की कि वे अपनी सुरक्षा के लिए हर समय हेलमेट का प्रयोग करें। परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस ने बताया कि अब से दोपहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाला यात्री (पिलियन राइडर) दोनों को ही हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। यदि कोई बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पहुंचता है, तो उसे ईंधन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि यह कदम सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने, सिर व मस्तिष्क से संबंधित गंभीर चोटों को रोकने व सुरक्षित ड्राइविंग की संस्कृति को बढ़ावा देने उठाया गया है।


