तनवीर
हरिद्वार, 18 नवम्बर। ज्वालापुर ईदगाह कमेटी शवों को रखने के लिए डीप फ्रीजर की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके लिए कमेटी ने दो डीप फ्रीजर खरीदे हैं। डीप फ्रीजर गर्मियों में सुपुर्दे खाक से पहले शव को सुरक्षित रखने के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
कमेटी के सदर हाजी जमशेद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्सर ऐसी स्थिति हो जाती है कि शव को किसी रिश्तेदार या परिजन के इंतजार में सुपुर्द-ए-खाक के लिए देर तक रोकना पड़ता है। ऐसे में गर्मियों में समस्या खड़ी होती है। इसलिए कमेटी ने डीप फ्रीजर की व्यवस्था की है। ज्वालापुर व आसपास के क्षेत्रों के लोग मोहल्ला घोसियान से निःशुल्क डीप फ्रीजर ले जा सकते हैं।


