दयालबाग, आगरा — 15 अगस्त :-भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दयालबाग में प्रातः से ही उत्साह और जोश का माहौल था। सुबह खेतों पर संत सुपरमैन योजना के बच्चों ने खेतों में सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति से सराबोर उमंग और जोश के साथ शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे पूरा वातावरण स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में रंग गया।
प्रातः खेतों के कार्य के पश्चात, परम पूजनीय हुजूर प्रोफेसर प्रेम सरन सतसंगी साहब और परम आदरणीय रानी साहिबा जी के भण्डारा ग्राउंड पर पधारने पर S.F.G. और R.A.F. के वालंटियरों ने संयुक्त रूप से गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया।
भण्डारा ग्राउंड पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार रहा:
कार्यक्रम की शुरुआत रा धा /धः स्व आ मी सतसंग सभा के अध्यक्ष श्री गुर सरूप सूद (भूतपूर्व आईएएस) द्वारा ध्वजारोहण से की गई।
राष्ट्रगान के बाद, “सुनो भाई एक गान हमारा” – पी.वी. और आर.ई.आई. के छात्र/छात्राओं द्वारा दयालबाग झंडा गान प्रस्तुत किया गया।
डी.ई.आई. आर.ई.आई. इंटरमीडिएट के छात्रों ने “देश पहले” देशभक्ति नृत्य पर अद्भुत प्रस्तुति दी।
डी.ई.आई. पी.वी. प्राइमरी स्कूल एवं एक्सटेंडेड विंग (रोलर स्केट्स पर) द्वारा “गीत – जो उड़ना है तुझे ऊँचा, पंखों को खोल के रख” पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
डी.ई.आई. नर्सरी-कम-प्ले सेंटर द्वारा “झंडा गीत – विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊँचा रहे हमारा” पर अद्भुत प्रस्तुति दी गई।
डी.ई.आई. स्कूल ऑफ आर्ट एंड कल्चर के छात्रों ने “राष्ट्र गीत – वन्दे मातरम्, सुजलाम सुफलाम, मलयज शीतलाम” पर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
डी.ई.आई. स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज के छात्रों ने (संस्कृत देशभक्ति गीत) “भारतदेशहिताय कुरु सेवा त्वम्” पर मनभावन प्रस्तुति दी।
डी.ई.आई. राधा स्वामी सरन आश्रम नगर स्कूल और डी.ई.आई. डेयरी बाग प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों ने “एक्शन सॉन्ग – विश्व का यह है तीर्थस्थान, जिसमें आते स्वयं भगवान” पर शानदार प्रस्तुति दी।
डी.ई.आई. प्रेम विद्यालय गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं ने “नवचेतन भारत की झलकियाँ – है नया ओज, है नया तेज, आरम्भ हुआ नव चिंतन” पर अद्भुत एवं विस्मित करने वाली प्रस्तुति दी।
संत सुपरमैन एवोल्यूशनरी योजना के बच्चों ने “पीपी पीपी डारा दम डारा दम, दयालबाग के सुपरमैन हम” पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी।
आर.ए.एफ. की महिला प्रतिभागियों ने आत्मरक्षा और अपनी शक्ति, साहस और कुशलता का प्रदर्शन किया।
नर्सरी-कम-प्ले सेंटर और संत सुपरमैन योजना के बच्चों को प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर परम पूजनीय ग्रेशस हुजूर एवं परम आदरणीय रानी साहिबा जी की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम और भी शोभायमान हो गया।
रा धा /धः स्व आ मी सतसंग सभा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, दयालबाग के सभी शिक्षण संस्थानों के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ और भारी संख्या में सतसंगी उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह का सजीव प्रसारण 500 से अधिक देश एवं विदेश की शाखाओं में किया गया, लाखों सतसंगी ऑनलाइन और ऑफलाइन जुड़े रहे।