तनवीर
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समय से सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की मांग की
हरिद्वार, 10 सितम्बर। मेयर किरण जैसल ने कुंभ मेला अधिकारी सोनिका सिंह से भेंटवार्ता कर कुंभ मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने की मांग की। इस दौरान मेयर ने बुके भेंट कर और पटका पहनाकर मेला अधिकारी का स्वागत किया और कहा कि कुंभ मेला धर्मनगरी की प्रतिष्ठा और सनातन संस्कृति की पहचान है। इसलिए इसकी भव्यता और दिव्यता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। मेयर किरण जैसल ने कहा कि गंगा घाटों और पौराणिक मंदिरों की दिव्यता और भव्यता बनाए रखना बेहद जरूरी है, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालु हरिद्वार से तीर्थ का दिव्य अनुभव लेकर लौटें।
उन्होंने जोर दिया कि सौंदर्यकरण का कार्य धर्मनगरी की मान मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए ही किया जाना चाहिए। बैठक में मेयर ने पार्किंग, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं पर भी चर्चा की और कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए समय रहते सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला न केवल धार्मिक आस्था का पर्व है बल्कि यह देश-दुनिया में भारत की सांस्कृतिक पहचान भी है।