विडियो:-महानगर व्यापार मंडल ने सीवर लाईन बिछा रही संस्था पर अनियमिता बरतने का आरोप,जिलाधिकरी से की जांच की मांग

Haridwar News
Spread the love



हरिद्वार, 16 मई। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर उत्तरी हरिद्वार में सीवर लाईन बिछा रही कार्यदायी संस्था पर अनियमिताएं बरतने का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की है। सुनील सेठी ने आरोप लगाया कि उतरी हरिद्वार सहित पूरे हरिद्वार में सीवर लाईन बिछाने का कार्य कर रही एजेंसी द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है। जिससे जनता को परेशान होना पड़ रहा है। कार्यदायी संस्था द्वारा बरती जा रही लापरवाही के चलते उत्तरी हरिद्वार की भारतमाता पुरम, जसविंद्र इंक्लेव, श्यामलोक, गायत्री विहार, सत्यम विहार सहित कई कालोनियों में लोग परेशान है।

इस अवसर पर अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कार्यदायी संस्था जनता के पैसे का दुरपयोग और सरकार की छवि की जनता के सामने खराब करने का कार्य कर रही है। जल्दीबाजी में कालोनियों की सड़के एक साथ उखाड़ दी गयी हैं। पानी का छिड़काव नहीं किए जाने से धूल मिट्टी उड़ने से लोगो को इन्फेक्शन हो रहा है। गड्ढों में गिरकर राहगीर चोटिल हो रहे हैं। बारिश में हालात और खराब हो जाएंगे। बिना कंक्रीट, बजरी डाले रेत पर ही पाइप बिछा कर छोड़ दिए गए है। जिससे बाद में सड़क बैठ जाएगी। जमीनें खोखली कर उन्हें भरान किए बिना लीपापोती कर ढकने का कार्य कार्यदायी संस्था कर रही है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि जांच कमेटी का गठन कर संस्था द्वारा बरती जा रही लापरवाही की जांच की जाए। ज्ञापन देने वालों में पवन शास्त्री, प्रीतकमल, सुनील मनोचा, सोनू चौधरी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *