तनवीर
हरिद्वार, 3 सितम्बर। उत्तराखंड बीजेपी ओबीसी मोर्चा की ओर से राष्ट्रीय विमुक्त दिवस के उपलक्ष्य में घुमंतू जनजातियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। हरिद्वार जिला पंचायत परिसर में आयोजित सम्मेलन में हरिद्वार, देहरादून और टिहरी जिले के घुमंतू समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचे घुमंतू समाज की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि घुमंतू समाज भारत की आत्मा का हिस्सा है। इस समाज ने सदियों से सनातन धर्म की रक्षा करने का कार्य किया है। लेकिन ब्रिटिश काल से घुमंतू समुदाय अपमान का शिकार होता रहा है। आजादी के बाद भी उन्हें मूलभूत अधिकार नहीं मिल रहे हैं। इसलिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस अंतिम छोर पर बैठे समाज को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि बावरिया, सासी, भोटिया और बोक्सा आदि घुमंतू समाज के लोगों का सम्मेलन भाजपा ही करवा रही है। आजादी के बाद भी कांग्रेस की सरकारों में यह समाज उपेक्षा का शिकार होता आया है। लेकिन आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समाज की चिंता कर रहे हैं। इन्हें आज उचित स्थान देने, रहने खाने से लेकर शिक्षा और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं देकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। मोदी और धामी सरकार इस समाज को जोड़ने का कार्य कर रही हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने इस समाज की कभी चिंता नहीं की। लेकिन आज भाजपा सरकार इन्हें मुख्य धारा में लाने का काम कर रही है। भाजपा सरकार ही इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करेगी।
इस अवसर पर भरत लाल, महेंद्र धीमान, लोकेश पाल, अनुज सैनी, चंद्रभान पाल, मुनीश पाल, मनोज नायक, राजपाल, नेत्रपाल, राजेश नौटियाल और राजवीर कश्यप आदि उपस्थित रहे।