विडियो:-जंगल में महिला का शव मिलने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

Crime
Spread the love

तनवीर


चालचलन पर शक के चलते पति ने की थी महिला की हत्या
पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार किया

हरिद्वार, 9 अक्तूबर। नगर कोतवाली अंतर्गत हिल बाईपास के जंगल में में महिला का शव मिलने का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला को पति को गिरफ्तार कर लिया है। चालचलन पर शक के चलते महिला के पति ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रूपए नकद ईनाम देने की घोषणा की है। रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बीती 29 सितम्बर को हिल बाईपास पर रबड़ फैक्ट्री के सामने जंगल में अर्द्धनग्न अवस्था में महिला का शव बरामद हुआ था।

महिला को उसी के पहने कपड़े व नाड़े से गला घोंट कर मारा गया था। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाने और घटनास्थल से कोई साक्ष्य नहीं मिलने पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। घटना के खुलासे के लिए जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को हरकी पैड़ी के एक सीसीटीवी फुटेज में मृतका के हुलिए से मिलती जुलती एक महिला हरकी पैड़ी पर एक पुरूष के साथ दिखाई दी। पुलिस टीम ने अन्य जानकारी जुटाते हुए महिला की पहचान कर मुखबिर की सूचना पर करन उर्फ सागर को रोड़ी बेलवाला के पास से गिरफ्तार कर लिया
पूछताछ में करन ने बताया कि मृतका उसकी दूसरी पत्नी थी। मृतका करन से पूर्व भी तीन शादी कर चुकी थी तथा चारों पति से उसके एक-एक बच्चा (कुल 4 बच्चे) था। करन को पत्नी के चालचलन पर शक था। कई बार समझाने पर भी पत्नी के हरकतों से बाज न आने पर करन ने उसकी हत्या करने की योजना बनायी। योजना के अनुसार 27 सितम्बर को जंगल से लकड़ी लाने के बहाने वह पत्नी को हिल बाईपास के जंगल में लाया और पहले उसका गला दबाया। महिला चीख ना सके। इसके लिए उसने उसके कुर्ते से ही उसका मुंह बांध कर और उसकी सलवार के नाड़े से गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद वह वापस हरकी पैड़ी गया और आस-पड़ोस वालों को पत्नी के चोरी कर भागने की झूठी जानकारी देकर उसी दिन बच्चों सहित गांव चला गया। सोमवार को उसके वापस हरिद्वार आने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला, एसएसआई रमेश कुमार सैनी, इंडस्ट्रियल एरिया चैकी प्रभारी एसआई नरेंद्र सिंह रावत, मायापुर चैकी प्रभारी एसआई रघुवीर रावत, एसआई मनोज गैरोला, कांस्टेबल निर्मल रांगड़, सतीश नौटियाल, सुनील, राजेश सिमलटी, आनंद व मुकेश उनियाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *