तनवीर
20 लाख की आबादी को मिलेगा लाभ
हरिद्वार, 23 जनवरी। अगले वर्ष होने वाले कुंभ मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेला प्रशासन द्वारा इस बार कुंभ मेले में स्थायी कार्यों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। जिससे कुंभ मेले के बाद भी स्थानीय जनता और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मेले के दौरान कराए गए कार्यों का लाभ मिल सके। इसी कड़ी में हरिद्वार में अर्द्धकुंभ मेले के बजट से पूर्व स्थाई प्रकृति के कार्य जारी है। जिसमें पीडब्ल्यूडी द्वारा करीब 48 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। जिसका लाभ 20 लाख की आबादी को मिलेगा।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 12 करोड़ रुपए की लागत से भाई चारा ढाबे से बीएचईएल बैरियर नं.6 होते हुए शिवालिक नगर चौक तक चार किलोमीटर मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है। इस मार्ग के बन जाने से कुंभ मेले के दौरान शिवालिक नगर में बनने वाली पार्किंग में आने-जाने हेतु श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही करीब 10 करोड़ की लागत से पथरी रोह नदी पर 60 मीटर लंबा पुल बनाया जा रहा है। इस पुल के बनने से शिवालिक नगर से ज्वालापुर सुभाष नगर की करीब एक लाख की आबादी को लाभ मिलेगा।
पुल बनने के बाद बरसात के दौरान नदी में अत्याधिक पानी आने से आवागन अवरूद्ध होने की समस्या दूर होगी और आसपास के किसानों को भी फायदा होगा। जल्द ही पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और यातायात आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि इसी के साथ ही करीब 25 करोड़ के बजट से पतंजलि योगपीठ से सहदेवपुर दिनारपुर सुभाषगढ होते हुए पुरकाजी-लक्सर-ज्वालापुर को फेरूपुर तक कनेक्टिवी मिलेगी।
सभी कार्य पूरे होने के बाद रोजाना आवाजाही करने वाली करीब 20 लाख की आबादी को लाभ मिलेगा। इनमें से शिवालिक नगर के पास रपटे पर पुल की मांग दस साल पुरानी थी। अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि कुंभ मेले से पूर्व स्थाई प्रकृति के निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए हैं। जल्द ही सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। स्थाई प्रकृति के निर्माण कार्य पूरे होने के पश्चात अस्थाई प्रकृति के कार्य शुरू किए जाएंगे।


