तनवीर
हरिद्वार, 4 नवम्बर। उपनगरी ज्वालापुर के अंसारी मार्केट एवं अंदरुनी मंदिर वाले मार्ग की नाली निर्माण की मांग की मांग क्षेत्र निवासी लंबे समय से कर रहे हैं। सड़क निर्माण होने के बाद टाइल्स भी उखाड़ रही है। लेकिन नाली का निर्माण नहीं हो पाया है। नाली के आसपास गंदगी फसरी हुई है। बड़े पत्थर नाली में धंसे हुए हैं। नाली का गारा कीचड़ सड़क पर फैल रहा है। नाली की चौड़ाई लगातार बढ़ रही है। गंदगी के कारण सडन बदबू फैल रही है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हरिओम, धर्मपाल, सरोज, विक्की ने नाराजगी जताते हुए बताया कि सड़क का निर्माण महीनो पहले हो चुका है। लेकिन नाली का निर्माण अब तक नहीं हुआ है। जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। नाली का गारा कीचड़ सड़क पर फैल जाता है। सफाई भी नहीं हो पा रही है। घरों में बैठना भी दुभर हो रहा है। संक्रामक रोग फैलने की संभावनाएं भी बनी हुई हैं। बड़े-बड़े पत्थर नाली को अवरुद्ध कर रहे हैं
। जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। अधिकारियों को ज्वालापुर क्षेत्र की जन समस्याओं का संज्ञान लेना चाहिए। ज्वालापुर क्षेत्र में भी स्वच्छता अभियान चलाया जाना चाहिए। जिससे लोगों में जागरूकता पैदा हो। लेकिन अधिकारी उपनगरी ज्वालापुर की अपेक्षा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जनहित में नाली का निर्माण अति शीघ्र किया जाना चाहिए।


