विडियो:-रक्षाबंधन पर बस अड्डे में रही भारी भीड़

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 9 अगस्त। रक्षाबंधन पर बस अड्डे पर यात्रीयों की भारी भीड़ रही। सरकार की और से रक्षाबंधन पर महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी गयी है। सुविधा का लाभ उठाने के लिए सवेरे से ही भाईयों को राखी बांधने जा रही महिलाओं की भारी भीड़ बस अडडे में उमड़ी रही। पर्व के चलते बसों में सफर करने वाले यात्रीयों की संख्या भी सामान्य दिनों की अपेक्षा दोगुनी रही। जिससे बस अड्डे में पूरे दिन गहमा गहमी रही।

हरिद्वार बस स्टैंड से उत्तराखंड परिवहन निगम और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा रक्षाबंधन पर नियमित सेवाओं के साथ अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया। महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा देने के लिए अतिरिक्त बसों के संचालन के बावजूद भारी भीड़ के सामने इंतजाम नाकाफी नजर आए। लोग अपने रूट की बसों में सीट की तलाश में भटकते नजर आए।

भाईयों को राखाी बांधने जा रही महिलाओं के अलावा त्यौहार मनाने घर जा रहे सिडकुल में काम करने वाले दूसरे जनपदों और प्रदेशों के लोग भी बड़ी संख्या में बसों में सवार होने के लिए बस स्टैंड पहुचे। लेकिन भारी भीड़ के चलते उन्हें भी समस्या का सामना करना और बस की तलाश में इधर उधर भटकते रहे। भारी भीड़ के चलते महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गो को बसों में चढ़ने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *