तनवीर
हरिद्वार, 11 दिसम्बर। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बहदराबाद स्थित स्वचालित वाहन परीक्षण स्टेशन (एटीएस) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की जांच में वाहनों की फिटनेस प्रक्रिया मे कई खामियां उजागर हुई हैं। एआरटीओ प्रशासन निखिल शर्मा ने संभागीय निरीक्षक आनंदवर्द्धन के साथ वाहनों की फिटनेस जांच की वास्तविक स्थिति के निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर स्टाफ को वाहनों की फिटनेस जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही करने की चेतावनी देते हुए कड़े निर्देश दिए हैं।
परिवहन विभाग की जांच में सामने आया है कि सेंटर पर फिटनेस प्रक्रिया को महज औपचारिकता मानकर सड़क सुरक्षा से खिलवाड किया जा रहा था।निरीक्षण के दौरान तकनीकी टीम ने 28 वाहनों का परीक्षण किया। जिनमें से 10 वाहनों मंे फिटनेस मानकों के पूरा नहीं होने पर उन्हें मौके पर ही अनफिट घोषित कर दिया गया।
एआरटीओ निखिल शर्मा ने इस स्थिति पर नाराज़गी जताते हुए स्टाफ को सख्त निर्देश दिए कि फेल फिटनेस रिपोर्ट पोर्टल पर समय से और पूरी स्पष्टता के साथ अपलोड की जाए। रिकॉर्ड में किसी प्रकार की गड़बड़ी या हेरफेर पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। निखिल शर्मा ने बताया कि फिटनेस मानकों को पूरा किए बगैर सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों से दुर्घटना, प्रदूषण और यातायात जोखिम बढ़ता है।


