तनवीर
हरिद्वार, 18 जून। कांगड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों ने भूमाफियाओं पर चक रोड़ पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से कब्जा हटाने की मांग की है। प्रैस क्लब में प्रैसवार्ता के दौरान अर्जुन कश्यप, गौरव शर्मा, नीरज कश्यप, शानु अंसारी व सुनील कुमार आदि ग्रामीणों ने कहा कि भूमाफियाओं ने चक रोड पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जिसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी से शिकायत भी की गयी थी। जिस पर कोई कारवाही नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज की गई। लेकिन अब तक कोई भी कार्यवाही न होने से इस भूमाफिया के हौसले बुलंद होते जा रहे है। शिकायत करने पर भूमाफिया द्वारा ग्रामीणों को डराया धमकाया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कब्जा हटवाने की मांग करते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीे की गयी तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होंगे।


