तनवीर
हरिद्वार, 12 जनवरी। नगर पालिका शिवालिक से अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा सिंह ने क्षेत्र में कई जनसभाओं को संबोधित किया। महेश प्रताप राणा ने कहा कि क्षेत्र को डर भय और भ्रस्टाचार से मुक्त करने के लिए पूरी शक्ति लगा देंगे और स्थानीय निवासियों को समस्याओं से राहत दिलवाने का काम करेंगे। यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो नियमित रूप से प्रत्येक वार्ड में लोगों की समस्याएं सुनकर उन्हें दूर कराया जाएगा। नगर पालिका क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के साथ जल भराव, टूटी सडकों की समस्याओं को भी दूर किया जाएगा।
महेश प्रताप राणा ने कहा कि जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप हांे उन्हें क्षेत्रः के लोगों को गुमराह नहीं करना चाहिए और अपने आप ही चुनाव मैदान छोड़ देना चाहिए। वर्ना इस बार मतदाता ऐसे प्रत्याशियों की जमानत ज़ब्त कराने को तैयार बेठे है। बाल्मिकी कालोनी मैं आयोजित जनसभा में वरिष्ठ नागरिकों प्रीतम बर्मन आदि के साथ-साथ युवाओं ने भरपूर समर्थन एवं आशीर्वाद देने का ऐलान किया। इस अवसर पर सामाजिक संस्थाओं के गणमान्य व्यक्ति एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


