निर्बल वर्ग ग्रामोद्योग सेवा संस्थान ने किया पौधारोपण

Haridwar News
Spread the love


सभी के सहयोग से ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है-सुधीर गुप्ता
हरिद्वार, 16 जुलाई। हरेला पर्व के उपलक्ष में निर्बल वर्ग ग्रामोद्योग सेवा संस्थान की ओर से पौधा रोपण कर सभी पर्यावरण संरक्षण में योगदान के लिए आगे आने का आह्वान किया गया। मैटलएण्डस कंपनी बहादराबाद कम्पनी में पौधा रोपण के दौरान संस्था के अध्यक्ष सुधीर प्रकाश गुप्ता ने कहा कि लगातार बिगड़ रहा पर्यावरण बड़ी चिंता का विषय है। पर्यावरण के असंतुलित होने से सभी को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मानवीय गलतियों से असंतुलित हुए पर्यावरण को पुनः संतुलित करने के लिए सभी को प्रयास करना होगा।

सभी के सम्मिलित सहयोग से ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी अपने आसपास पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें। आज लगाए गए पौधे आगे वृक्ष बनकर प्राणवायु और संतुलित पर्यावरण प्रदान करेंगे। जिसका लाभ सभी को समान रूप से मिलेगा। इस दौरान सचिव राघवेन्द्रर शर्मा, उपाध्यक्ष अमित भूषण, प्रवीन कुमार यादव, दीपक भारद्वाज, राजेन्द्र कुमार, पारस भारद्वाज, सचिन गौड, शैलेन्द्र भट्नागर, रजत सिंह, चरणजीत यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *