कथावाचक साध्वी अमृता प्रिया ने साध्वी पद्मावती को भेंट की व्हीलचेयर

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 29 जुलाई। प्रसिद्ध कथावाचक साध्वी अमृता प्रिया शर्मा ने नारायण सेवा संस्थान की हरिद्वार शाखा के सहयोग से बृहष्पतिवार को मातृ सदन पहुंचकर गंगा संरक्षण और संवर्धन के लिए आंदोलनरत रही साध्वी पद्मावती को व्हीलचेयर भेंट की। इस अवसर पर साध्वी पद्मावती के गुरु तथा मातृ सदन के संस्थापक स्वामी शिवानंद सरस्वती, समाजसेवी डा.राधिका नागरथ, ब्रह्मचारी दयानंद, ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद तथा आश्रम के अन्य संत मौजूद रहे। साध्वी अमृता प्रिया शर्मा ने स्वामी शिवानंद सरस्वती और साध्वी पद्मावती का फूलमाला कर अभिनंदन किया और साध्वी पद्मावती को गंगा संरक्षण आंदोलन में योगदान के लिए अंग वस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि साध्वी पद्मावती का गंगा के लिए किया गया योगदान कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि मातृ सदन हमेशा गंगा और पर्यावरण के संरक्षण के लिए कार्य करता रहेगा। साध्वी अमृता प्रिया शर्मा ने कहा कि श्री नारायण सेवा संस्थान की हरिद्वार शाखा द्वारा मानव सेवा में निरंतर योगदान किया जा रहा है। संस्था मानवता की प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से आत्मतृप्ति होती है। मातृसदन का गंगा और पर्यावरण संरक्षण में योगदान अविस्मरणीय है। गंगा रक्षा के लिए लड़ने वाली साध्वी पद्मावती का सम्मान करके उन्हें बहुत ही ज्यादा आत्मसंतोष मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *