स्मैक समेत आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार, 2 मई। थाना पथरी पुलिस ने स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस टीम ने धनपुरा में चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम शोएब पुत्र मुन्तजिर निवासी धनपुरा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज करने के साथ बाइक को भी सीज कर दिया। पुलिस टीम में एसआई सुधांशु कौशिक, कांस्टेबल जयपाल सिंह व मुकेश शामिल रहे।


