तनवीर
हरिद्वार, 5 जनवरी। नगर पालिका शिवालिक नगर के चुनाव में वार्ड 3 से सभासद पद की निर्दलीय उम्मीदवार नूतन वर्मा के समर्थन में सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करण सिंह तथा संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू तरसेम सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभासद पद की उम्मीदवार नूतन वर्मा ने कहा कि वह वार्ड के निवासियों के हित में सदैव पूर्ण निष्ठा से काम करेंगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि यदि जनता के आशीर्वाद से उन्हें सभासद पद की जिम्मेदारी मिलती है तो वह वार्ड हित में कार्य करेंगी और वार्ड हित ही उनकी प्राथमिकता रहेगी।
कनक सिंह, ओमेंद्र सिंह, जी.के. त्यागी, जेपी. सैनी, चरण दास, विजय सैनी, प्रवीण वर्मा, डा.विरेंद्र तोमर, रामसेवक यादव, रविकान्त सैनी, मनोज, संजय सैनी आदि ने नूतन शर्मा को समर्थन देने की अपील की। इस अवसर पर पूजा वर्मा, मीनाक्षी त्यागी, मिकी चौहान, विमला रानी, लता चौधरी, सरोज देवी, अंजू, नीलम सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।