तनवीर
हरिद्वार :-दी विजडम ग्लोबल स्कूल मे हुई चोरी के खुलासे से प्रफुल्लित स्कूल के चेयरमैन यू सी जैन ने पुलिस कप्तान अजय सिंह एवं चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 51 हजार पुरस्कार के रुप में देने की घोषणा की है। यू सी जैन ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि कम समय में पुलिस ने केस को solve कर दिया। जिसकी प्रशंसा के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर ज्वालापुर कोतवाल प्रभारी आरके सकलानी एवं उनकी टीम की सूजबूझ के चलते ही चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पुलिस टीम की जितनी भी सराहना की जाए उतना कम है।


