तनवीर
हरिद्वार जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज अस्पतालों में भर्ती है। जिनको प्लेटलेट्स और खून की काफी जरूरत पड़ रही है ।इसको देखते हुए हरिद्वार में वसुधेव कुटुंबकम फाउंडेशन द्वारा नई पहल की शुरुआत कर महिला रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। रक्तदान के लिए अन्य महिलाओं को भी प्रेरित किया
वसुधेव कुटुंबकम फाउंडेशन की वाइस प्रेसिडेंट रिया अरोड़ा का कहना है कि हरिद्वार में रक्तदान शिविर का कई जगह आयोजन किया जाता है। मगर उसमें महिलाओं की भागीदारी बहुत कम होती है। इस रक्तदान शिविर के माध्यम से हम महिलाओं को बताना चाहते हैं, कि रक्तदान करने से स्वास्थ्य पर किसी भी प्रकार का प्रतिकूल असर नहीं पड़ता है शरीर में संचार होता है उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी जरूरतमंद को मिल जाता है
महिला रक्तदान शिविर में रक्तदान करने पहुंची डॉ प्रिया अहूजा का कहना है कि ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है। महिला रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया । इसमें भारी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया। महिला रक्तदान शिविर के माध्यम से महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक होगी। रक्तदान शिविर में कई बुजुर्ग महिलाएं भी रक्तदान करने पहुंची यह बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि कोरोना के वक्त से ही प्लेटलेट्स और खून की काफी जरूर देखने को मिली थी अब हरिद्वार जिले में डेंगू के कारण कई लोग अस्पताल में भर्ती है उनको भी इससे राहत मिलेगी