तनवीर
सदैव भक्तों का कल्याण करती है मां भगवती-सपना गर्ग
हरिद्वार, 1 अप्रैल। नवरात्रों के अवसर पर श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग की और से प्रदेश व समाज की खुशहाली के लिए अग्रसेन मार्ग स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक सपना गर्ग के नेतृत्व में महिलाओं ने मां भगवती का गुणगान किया और सभी के लिए मंगल कामना की। इस दौरान सपना गर्ग ने कहा कि मां भगवती सदैव अपने भक्तों का कल्याण करती है। नवरात्र मां भगवती की कृपा प्राप्त करने का सबसे उपयुक्त अवसर हैं। सभी को नवरात्र साधना अवश्य करनी चाहिए।
महिला विंग की संस्थापक शशी अग्रवाल ने कहा कि नवरात्रों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना के साथ देवी स्वरूपा कन्याओं के संरक्षण संवर्द्धन का संकल्प भी अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने सभी को बेटियों को शिक्षा और जीवन में आगे बढ़ने के अवसर देने का संकल्प भी दिलाया। कहा कि महिला विंग द्वारा समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग की सेवा के साथ विभिन्न अवसरों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी निरंतर किया जाता है। जिससे समाज में अपनी संस्कृति के प्रति चेतना का विकास होता है। महिला विंग की अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल व महामंत्री शालिनी अग्रवाल ने कहा कि नवरात्रों में नौ दिन तक नित्य देवी दुर्गा की पूजा अर्चना और आराधना करने से अंतर्मन के सभी विकार दूर हो जाते हैं।
देवी दुर्गा की कृपा से सद्गुणों का विकास होता है। जिससे जीवन में आगे बढ़ने और सद्कर्म करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, आरती, सीमा, पूजा अग्रवाल, नीति मेहता, ललतेश गुप्ता, हिमानी, प्राची गुप्ता, सारिका, दिव्या अग्रवाल, प्रीति, संगीता अग्रवाल, रागिनी, संध्या गुप्ता, अंजना अग्रवाल, डा.सुषमा गुप्ता, पूजा, मोनिका, मीनू सिंघल, रमा वैश्य, खुशबु गुप्ता, रूचि, कंचन अग्रवाल, पंखिला अग्रवाल, पायल जैन, अमिता, अंजलि, अंजना, निहारिका, चैताली, मीना, मोनिका, नेहा, नताशा, मृदुला शास्त्री, पदमा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।