बड़ी खबर:-मेडल गंगा में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे पहलवान,देखें विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 30 मई भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने और जंतर मंतर पर धरने से उठाने से गुस्साए पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, संगीता फोगाट, साक्षी मलिक सहित कई पहलवान अपने मेडल गंगा में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे। पहलवानों का आरोप है कि सरकार ना तो कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार है और ना ही हमारी बात सुन रही है। ऐसे में देश के लिए जीते गए मेडल उनके किस काम के हैं। इसलिए वे अपने मेडल को गंगा में बहाने आए हैं।

कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद ब्रजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए पहलवान नई दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दे रहे थे। दिल्ली पुलिस ने रविवार को धरना दे रहे पहलवानों को जंतर मंतर से हटा दिया था। इसके बाद मंगलवार को पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में बहाने का फैसला लिया और देर शाम हरकी पैड़ी पहुंचे। पहलवानों के हरिद्वार आने की सूचना पर पुलिस प्रशासन भी खासा सतर्क रहा।

गंगा सभा पदाधिकारियों ने पहलवानों द्वारा मेडल गंगा में बहाए जाने का विरोध किया और पहलवानों से हरकी पैड़ी को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाने की अपील की। दूसरी और हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहलवानों के समर्थन में हरकी पैड़ी पहुंच गए।

इस दौरान किसान नेता नरेश टिकैत ने पहलवानों को मैडल गंगा में बहाने से रोका। नरेश टिकैत ने कहा कि यह बच्चे नाराज हैं नाराजगी में ऐसा कदम उठा रहे थे। पहलवान खिलाड़ियों को समझा दिया गया है। सभी जिम्मेदारों से इस विषय में बातचीत की जाएगी।कुर्सी बचाने के चक्कर में पहलवानों की शिकायत ना सुनना अफसोस जनक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *