अमरीश
हरिद्वार, 14 मई। सोमवार को घोषित किए गए सीबीएसई हाई स्कूल परीक्षा के परिणाम में सेंटमेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा यशस्वी शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा की बिटिया यशस्वी ने बताया कि वह प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हेै। बचपन से ही पढ़ाई में बेहद प्रतिभावान यशस्वी ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक पाए हैं। यशस्वी ने पूरे साल अपनी पढ़ाई पर ही फोकस रखा। मोबाइल और टीवी से भी दूरी बनाकर केवल अपने पढ़ाई पर ही पूरा ध्यान लगाए रखा। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन को दिया।


