तनवीर
हरिद्वार, 17 जून। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष मंत्रालय और केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सहयोग से पतंजलि विश्वविद्यालय के प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान संकाय के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय योग अनप्लग्ड यूथ फेस्ट 2025 का शुभारंभ पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा.मयंक अग्रवाल, ओडीएल डायरेक्टर प्रो.सत्येन्द्र मित्तल, परीक्षा नियंत्रक डा.ए.के. सिंह, पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो.अनिल कुमार, पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के डीन प्रो.धनराज व प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष डा.तोरन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
डा.तोरन सिंह ने कहा कि युवा महोत्सव में देश के वरिष्ठ योग विशेषज्ञों द्वारा योग के प्राचीन विज्ञान को नए, रचनात्मक और समकालीन प्रयोगों के साथ एकीकृत कर वैज्ञानिक पक्ष को साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर युवा पीढ़ी के समक्ष रखा गया। जिससे योग के प्रति लोगों में स्वीकार्यता बढ़ेगी। डा.तोरन ने कहा कि कलात्मक प्रदर्शन और डिजिटल रचनात्मकता का उपयोग करके युवाओं को योग विज्ञान की शक्ति से जोड़ा जा रहा है।
डा.तोरन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में पांच प्रतिष्ठित कालेजों के लगभग 125 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा योग फ्यूजन डांस, योग ओलंपियाड, थीम आधारित स्किट और स्ट्रीट थिएटर, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, योग लघु फिल्म प्रतियोगिता (योग घिबली), एआई-संचालित योग वीडियो प्रतियोगिता, योग रील्स प्रतियोगिता (इंस्टाग्राम/यूट्यूब) आदि में प्रतिभाग किया। युवा महोत्सव में स्वामी आनन्द देव, डा.कनक सोनी, डा.नयन बिस्वास, डा.सुमन लता, डा.सलोनी, डा.तनु, डा.ललित आदि मौजूद रहे।