ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 20 जून। ग्रामीण इलाकों में की जा रही अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के धनौरी विद्युत फीडर कार्यालय पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर जेई विपिन रावत का घेराव किया और ज्ञापन दिया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता महबूब आलम एवं वीरेंद्र श्रमिक ने कहा कि पिछले दो महीने से की जा रही अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण जनता परेशान है। अधिकारी फोन तक नहीं उठाते। धरना प्रदर्शन करने पर फीडर पर कार्य शुरू किया गया। बिना किसी सूचना के कभी भी बिजली गुल कर दी जाती है।

तेलीवाला, गढ़, मीरपुर, पूरनपुर, सालापुर और आसपास के गांवों में बिजली कटौती से बहुत बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि व्यवस्था सुधारने के लिए विभाग द्वारा 20 दिन का समय मांगा गया है। यदि फिर भी व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो कार्यालय पर ताला बंदी की जायेगी। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना व नितिन तेश्वर ने कहा कि शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह कटौती की जा रही है। ऊर्जा प्रदेश में बिजली कटौती से सरकार की मंशा पर सवाल खड़े होते है। प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस इसी प्रकार जनता के मुद्दे उठाकर सरकार को घेरेगी।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, आशीष राजौर, दानिश, फकीरा, महबूब, शाहनवाज, फरीद मलिक, मुकीम, आदिल, शमीम बीडीसी, राहुल, मोनू, आमिर राजौर, मुजफ्फर, इमरान, आशिक, रिजवान, शारिक, इरशाद, शाकिब, तासीन, मोहसिन, राशिद, सन्नोवर, फैसल आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *