दो गुटों में हुए झगड़े में युवक की मौत

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 जून। थाना पथरी के ग्राम शाहपुर में दो गुटों में हुए झगड़े में एक युवक की मौत हो गयी। घटना बीती रात की है। ग्राम शाहपुर में लगे मेले में दो गुटों में झगड़ा हो गया। झगड़े में रविन्द्र उर्फ अमन पुत्र अर्जुन उम्र 22 निवासी नसीरपुर खुर्द उर्फ चांचक को बुरी तरह पीटने और गले पर तलवार से वार किए जाने से वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। झगड़े की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।

पुलिस के अनुसार शाहपुर गंाव के सरबजीत उर्फ गोलू पुत्र धर्म सिह उर्फ बून्दू व उसके कुछ साथियों ने झगड़े में रविंद्र उर्फ अमन के साथ मारपीट की और तलवार से उसके गले पर वार किया। हत्या की सूचना मिलने पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर अधीनस्थों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस हत्या का मुकद्मा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *