लव जेहाद पर रोक लगाने के लिए कड़ा कानून लागू किया जाए-मनोज गौतम 

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 25 नवंबर। रेल मंत्रालय समिति के सदस्य मनोज गौतम ने कहा कि लव जेहाद को रोकने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकारों को कड़ा कानून लागू करना चाहिए। जिससे हिन्दू बहन बेटियों पर हो रहे अत्याचारों पर अंकुश लग सके। मनोज गौतम ने कहा कि स्वागत योग्य है कि भाजपा शासित कई प्रदेश सरकारें लव जेहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारियां कर रही हैं।

लेकिन पूरे देश में चल रहे लव जेहाद पर कड़ाई से अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार को इसके खिलाफ ऐसा कड़ा कानून बनाना चाहिए, जो सभी राज्य सरकारों के लिए बाध्यकारी हो। कानून में दोषियों के खिलाु सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया जाए। जिससे इस तरह की घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लग सके। मनोज गौतम ने कहा कि लव जेहाद की घटनाओं से समाज में आपसी सद्भाव की भावना खराब हो रही है। धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है। भारत सांप्रदायिक एकता व भाईचारे की मिसाल रहा है। लेकिन कुछ लोग लव जेहाद जैसी घटनाओं का अंजाम देकर एकता व भाईचारे की भावना को ठेस पहुंचा रहे हैं।

बड़े पैमाने पर लगातार हो रही लव जेहाद की घटनाओं से कानून व्यवस्था भी खराब हो रही है। इसलिए इस पर पूरी तरह रोक लगाए जाने के लिए कड़ा कानून लागू किए जाने की बेहद आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड जैसे शांत राज्य में भी लव जेहाद की घटनाएं सामने आना चिंता का विषय है। सरकार को इस विषय में गंभीरता से कड़े कदम उठाते हुए रोक लगाने के कानून लागू करना चाहिए। मनोज गौतम ने कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमण्डल हरिद्वार सांसद व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक से भेंटकर लव जेहाद पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने की मांग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *