20वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी एवं कॉस-कन्ट्री प्रतियोगिता-

Sports
Spread the love

तनवीर

खेल से इंसान का न सिर्फ शरीर स्वस्थ होता है बल्कि सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है: अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा।

20वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी एवं कॉस-कन्ट्री प्रतियोगिता-2022 की 3 दिवसीय प्रतियोगिता का धूमधाम से समापन

हरिद्वार 13 जुलाई तीन दिवसीय 20वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी एवं कॉस-कन्ट्री प्रतियोगिता-2022 का 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार स्थित जीवन रक्षक प्रशिक्षण केंद्र (तरणताल) में हुआ परंपरागत रूप से समापन हुआ।

प्रतियोगिता समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अमित सिन्हा अपर पुलिस महानिदेशक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड उत्तराखण्ड द्वारा अपनी गौरवमयी उपस्थिति दर्ज कराई गई। सर्वप्रथम प्रतियोगिता के आयोजन सचिव-सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी ददन पाल के द्वारा मुख्य अतिथि को प्रतियोगिता की कैप व बैज पहना कर उनका स्वागत किया गया। ततपश्चात मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों के मैनेजर का परिचय प्राप्त किया गया।

आज प्रतियोगिता के अंतिम दिन के इवेंट्स में 50 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में प्रथम स्थान कॉन्स्टेबल मनोज बहुखंडी, द्वितीय स्थान कॉन्स्टेबल नवीन एवं तृतीय स्थान कॉन्स्टेबल लक्ष्मण कोरंगा के द्वारा प्राप्त किया गया।

दूसरे इवेंट 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रथम स्थान हेड कॉन्स्टेबल नितेश नौटियाल, द्वितीय स्थान हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश एवं तृतीय स्थान कॉन्स्टेबल गौरव दुर्गापाल के द्वारा हांसिल किया गया।

तैराकी के तीसरे इवेंट 4X100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में प्रथम स्थान आई0आर0बी0 की टीम, द्वितीय स्थान 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 की टीम एवं तृतीय स्थान 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0 की टीम द्वारा प्राप्त किया गया।

क्राॅस-कन्ट्री चैंपियनशिप पुरूष वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर की टीम प्रथम स्थान पर एवं मेजबान 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की टीम द्वितीय स्थान पर रही।

क्राॅस-कन्ट्री 10 कि0मी0 चैंपियनशिप महिला वर्ग में मेजबान 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की टीम प्रथम स्थान पर तथा जनपद टिहरी की टीम द्वितीय स्थान पर रही।

मेजबान टीम 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार ने सम्पूर्ण प्रतियोगिता के दौरान ऑल राउंड प्रर्दशन करते हुए प्रथम स्थान हांसिल करते हुए चैम्पियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की गई। आई0आर0बी0 द्वितीय की टीम चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान पर रही।

सम्पूर्ण प्रतियोगिता के दौरान सबसे बेहतर प्रर्दशन के लिये कॉन्स्टेबल मनोज बहुखंडी जनपद हरिद्वार को प्लेयर ऑफ द चैंपियनशिप चुना गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से आगामी आल इंडिया पुलिस खेल प्रतियोगिता के लिये उत्तराखंड पुलिस टीम का चुनाव भी किया गया।

सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी मुख्य अतिथि द्वारा दिए गए। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों और प्रतिभाग करने वाले समस्त खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी गई। साथ ही साथ प्रतियोगिता के सफल आयोजन करने और तरणताल के उत्तम रखरखाव के लिये आयोजकों की सराहना भी की गई। मुख्य अतिथि ने खेल का महत्व बताते हुए कहा कि खेल से व्यक्ति का न सिर्फ शरीर तन्दरुस्त होता है बल्कि उसके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। इसलिए न सिर्फ खुद खेलें बल्कि अपने सभी चिरपरिचित लोगों में खेलों के प्रति रुचि जगाते हुए खेल भावना को आगे प्रचारित प्रसारित करें।

मुख्य अतिथि अमित सिन्हा अपर पुलिस महानिदेशक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड उत्तराखण्ड की उद्घोषणा एवं टीमों के मार्च पास्ट के साथ प्रतियोगिता का सकुशल एवं सुव्यवस्थित समापन हुआ। मुख्य अतिथि के द्वारा प्रतियोगिता के ध्वज को आगामी प्रतियोगिता तक सुरक्षित रखने के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष/ सेनानायक ददनपाल को सम्मान सहित सुपुर्द किया।

इस प्रतियोगिता का सम्पूर्ण आयोजन ददन पाल सेनानायक 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार द्वारा के कुशल नेतृत्व एवम मार्गदर्शन मे कराया गया, जिसमे सुरजीत सिंह पंवार, उपसेनानायक 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार, सुश्री अरूणा भारती उपप्रधानाचार्य ए0टी0सी0 हरिद्वार, बिजेंदर दत्त डोबाल उप सेनानायक, कमलेश पंत सहायक सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी, हीरा लाल बिजल्वाण सहायक सेनानायक 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0, श्री राजपाल सिंह रावत शिविरपाल 40वीं वाहिनी, संदीप सिंह नेगी एच0डी0आई0 ए0टी0सी, विनोद गौड आर0आई0 प्रशिक्षण केंन्द्र 40वीं वाहिनी पी0ए0सी, सुरेश संकलानी आर0आई0 जी0आर0पी0, विक्रम भण्डारी सू0सैन्य सहायक, मनोज नेगी एस0आई0 ए0टी0सी0 आदि अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा भी प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित रूप से संचालित कराने मे अहम योगदान दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *