रणजी ट्राफी के लिए जिला हरिद्वार के 26 खिलाड़ी जोनल ट्रायल के लिए चयनित

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 21 अक्टूबर। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखण्ड की जिला इकाई क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा रणजी ट्राफी सीनियर वर्ग का ट्रायल प्रकाश एकेडमी में आयोजित किया गया। जिसमें जिला हरिद्वार के विभिन्न ब्लाकों के 81 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पविन्दर सिंह, गिरीश पटवल, मनोज कुमार ने चयनकर्ता की भूमिका निभाई। सीएयू से आए आॅब्जर्वर धीरज खरे की दखरेख में ट्रायल संपन्न हुआ।

क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि चयनकर्ताओं व आब्जर्वर ने ट्रायल में गेंदबाजी, बल्लेबाजी व विकेट कीपिंग को परखकर जिला हरिद्वार के 26 खिलाड़ियों का चयन जोनल ट्रायल के लिए किया गया। चयनित खिलाड़ी बृहष्पतिवार को तनुष्क क्रिकेट एकेडमी देहरादून में सुबह साढ़े आठ बजे रिपोर्ट करेंगे। ट्रायल में चंद्रमोहन, कुलदीप असवाल, मनोज कुमार, प्रवण मुखर्जी व धीरज शर्मा का सहयोग रहा।

चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-अभिलाष कौशिक, शिवम खुराना, रोहित कुमार (विकेट कीपर), मनीष भट्ट, मनीष गौड़, कर्णपाल, रोहित कुमार, पीयूष नेगी, मनव्वर अली, प्रिंकल सिंह (बल्लेबाज), अंकित कुमार, राहुल देवनाथ, नवीन कुमार सिंह, आशीष कुमार, शिवम गुप्ता, वासुदेव सिंह सैनी, राधेश्याम पटेल, कृष्णा भूटानी, जान आलम, हसन अख्तर, प्रशांत कुमार, विशाल कुमार सैनी (तेज गेंदबाज), हनीष गौड़, रजत परमार, निशांत नैथानी, हैप्पी भाटिया (स्पिनर)।
क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि जिला हरिद्वार के अंडर-23 खिलाड़ियों का चयन रामानंद इंस्टीटयूट के समीप स्थित प्रकाश क्रिकेट एकेडमी में 22 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से पांच बजे तक दो पालियों में ट्रायल के पश्चात किया जाएगा। सुबह नौ बजे से एक बजे तक पहली पाली में 47 खिलाड़ियों का ट्रायल किया जाएगा।

डेढ़ बजे से पांच बजे तक दूसरी पाली में 45 खिलाड़ियों को ट्रायल होगा। सभी खिलाड़ियों को निर्धारित वेशभूषा और किट पहनकर तथा कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए ही ट्रायल में सम्मिलित किया जाएगा। ट्रायल के पहले चरण में सफल होने वाले खिलाड़ियों के अंतिम चयन के लिए 23 अक्टूबर को ट्रायल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *