खास खबर:-हंसी की मदद के लिए लगातार बढ़ रहे हाथ देखे विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

आम आदमी पार्टी के नेता मनोज द्विवेदी ने किया आजीवन आवास, भोजन व बेटे की शिक्षा का जिम्मा उठाने का ऐलान

हरिद्वार, 21 अक्टूबर। हरिद्वार की सड़कों पर भीख मांगकर गुजर बसर कर रही डबल एमए पास हंसी प्रहरी की कहानी सोशल मीडिया पर हाईलाइट होने के बाद सरकार कई सामाजिक संगठनों के हाथ आगे आने लगे है। महिला शसक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य द्वारा नौकरी और आवास के आश्वासन के बाद हरिद्वार के वरिष्ठ समाजसेवी व आम आदमी पार्टी के नेता मनोज द्विवेदी ने हंसी मदद करने का एलान किया है।

मनोज द्विवेदी ने हंसी को आवास, रहने खाने से लेकर उसके बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाने का वादा किया है। बुधवार को मनोज द्विवेदी अपने साथियों संग हंसी से मिलने नेहरू युवा केन्द्र पहुँचे लेकिन हंसी उन्हें वहाँ नही मिल सकी। इस बाद उन्होंने हंसी की बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर भी तलाश की लेकिन उनकी हंसी से मुलाकात नही हो पाई। इस दौरान मनोजख व खाने पीने से लेकर उसके बच्चे की पढ़ाई का खर्च उठाने को तैयार है।

हंसी उनके फ्लैट में आजीवन अपना गुजर बसर कर सकती है वहीं पर उनके द्वारा गरीब बच्चों को पढ़ाने लिखाने का जिम्मा उठाया गया है। वो चाहते है कि हंसी उन बच्चों को पढ़ाये और सम्मान से अपना जीवन व्यतीत करें। इस दौरान उनके साथ हरवेंद्र त्यागी, प्रवीन व सुरेश कुमार भी मौजूद रहे।

आपको बता दे कि हंसी कुमाऊँ विश्विद्यालय से दो डबल एमए पास है। किन्ही कारणों से वो पिछले 12 साल से हरिद्वार में खानाबदोश की तरह जीवन व्यतीत कर रही है। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद उनके सहपाठी, कई सामाजिक संगठनों के साथ भी उत्तराखंड सरकार उनकी मदद के लिए आगे आये है। और अब भी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उनकी मदद के लिए आगे आ रहे है। हंसी का भाई भी उन्हें साथ ले जाने के लिए आग्रह कर चुका है लेकिन अध्यात्म की ओर झुलाव होने का हवाला देकर उन्होंने भाई के साथ भी जाने से इनकार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *