चतुर्थ ऑल इंडिया ओपन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट संपन्न

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


विभिन्न आयु वर्ग में 150 से अधिक खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
हरिद्वार, 6 अक्टूबर। उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया ओपन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट संपन्न हो गया। निष्काम सेवा ट्रस्ट भूपतवाला में आयोजित टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्ग के 150 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कुल छह राउंड खेले गए। प्रतियोगिता रैपिड फॉर्मेट (15 मिनट $ 5 सेकंड) में आयोजित की गई। जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी को 15 मिनट का समय और प्रत्येक चाल पर 5 सेकंड की वृद्धि दी गई।

प्रतियोगिता में ओपन कैटेगरी में जग्रीत मिश्रा प्रथम, हरीश शर्मा द्वितीय व रोहित सिंह राणा तीसरे स्थान पर रहे। महिला ओपन वर्ग में विनी थंेंगल, स्माइल ंबंसल व लक्षिता चौधरी ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग (55 वर्ष से अधिक) में मोहन चंद्र नैथानी प्रथम, एम.बी.विश्वास द्वितीय व अनिल कुमार गैराला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 15 बालक वर्ग में अनिभव जायसवाल, अंशुल ममगे, सृजन सिंह रावत ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालिका वर्ग में जयंती अग्रवाल प्रथम, ऐशनी सिंघल द्वितीय व अवंतिका कश्यप ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर 13 बालक वर्ग में अक्ष गोयल प्रथम, पर्व गुप्ता द्वितीय व गोविंद गर्ग तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सान्वी यादव प्रथम, मंशा ठाकुर दूसरे व तमन्ना वर्मा तीसरे स्थान पर रही। अंडर 10 बालक वर्ग में विहान बंसल पहले, आकर्ष जैन दूसरे व अरहम जैन तीसरे स्थान पर रहे। बालिकारू वर्ग मं अनिल गोयल प्रथम, अनायशा चंदेला दूसरे व अदित्री श्री तीसरे स्थान पर रही।
सभी विजेताओं को ट्रॉफी और ई-सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष मुकुल बेंजवाल ने बताया कि भविष्य में हरिद्वार को फिडे रेटेड टूर्नामेंट की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।
मुख्य अतिथि सचिन शर्मा, प्रमोद गिरी और त्वरित श्रीकुंज खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। सचिन शर्मा ने उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि युवा वर्ग के शतरंज जैसे बौद्धिक खेलों की और झुकाव से समाज में नशे और अन्य बुरी आदतों की प्रवृत्ति स्वतः कम हो जाएगी। उत्कर्ष स्पोर्टस फेडरेशन के सचिव सीनियर नेशनल आर्बिटर राहुल बत्रा, उपाध्यक्ष सुश्री प्रियांगी नैथानी, मेंटर हीरावल्लभ जोशी, कोषाध्यक्ष ऋतिक त्रिपाठी तथा कार्यकारी सदस्य राहुल अरोड़ा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *