दुकाने खुलने पर लोगों ने खरीदा सामान

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

सब्जियों के दाम बढ़े

हरिद्वार, 26 मार्च। लाॅकडाऊन के दौरान सवेरे सात बजे से दस बजे तक राशन, दूध, दवाओं आदि की दुकानें खुली। दुकानें खुलने पर लोगों ने राशन, दूध, दवाईयां आदि खरीदी। सामान खरीदने निकले अधिकांश लोग दाम अधिक लिए जाने की शिकायत करते रहे। खासतौर पर सब्जियों के दाम अधिक लिए जाने की शिकायत अधिक रही। लोगों की शिकायत रही कि आलू आदि के दाम दस रूपए अधिक लिए जा रहे हैं। अन्य सब्जियों के दाम भी कमोबेश बढ़ा दिए गए हैं। अधिक दाम वसूल रहे कुछ ठेली वालों को पुलिस ने जमकर हड़काया। साथ ही इस विषम परिस्थिति में मुनाफाखोरी नहीं करने के लिए समझाया गया और सामान्य लोगों को भी इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि इन परिस्थितियों में अपनी दैनिक आवश्यकताओं का ही सामान खरीदें।

मुनाफाखोरी रोकने के लिए पुलिस ने अपनाया अनोखा तरीका

इसके अलावा गैस एजेंसियों से सिलेंडर लोगों के घर पहंुचाए गए। गैस एजेंसियों से केवल आॅनलाईन बुकिंग पर ही सिलेंडर दिए जा रहे हैं। घरों में दूध की सप्लाई भी सामान्य दिनों की तरह हुई। जिससे लोग कुछ राहत महसूस कर रहे हैं। सामान खरीदने के लिए तीन घंटे की छूट के दौरान लोगों ने मेडिकल स्टोर पहुंचकर दवाएं भी खरीदी। उपनगरी ज्वालापुर की सब्जी मार्केट में महिलाओं ने फल सब्जी खरीदे। लाॅकडाऊन का प्रत्येक नागरिक पर देखने को मिल रहा है। घर की रोजमर्रा की जरूरत का सामान लोग लगातार खरीद रहे हैं। जबकि कई जगहों पर खरीददारी करने आ रहे लोगों को नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा माॅस्क व ग्लब्स पहनने की हिदायत भी दी जा रही है।

लोग भी स्वयं माॅस्क पहनकर ही निकल रहे हैं। चिकित्सकों के क्लिनिक पर मरीज दवा आदि लेने पहुंच रहे हैं। देर रात तक लाॅकडाऊन के चलते लोग चर्चा की भी करते नजर आ रहे हैं। घरों में रहने के दौरान युवा जहां सोशल मीडिया पर समय बिता रहे हैं। वहीं बच्चे कैरम आदि खेलकर समय बिता रहे हैं। जबकि टीवी बुजुर्गो के समय बिताने का सहारा बना हुआ है। मण्डी निरीक्षक संतोष ने बताया कि सब्जियों, फलों आदि का पर्याप्त स्टाॅक है। बाहर से सामान लेकर आने वाले वाहन देरी से पहुंच रहे हैं। जिससे कुछ समस्या आ रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *