तनवीर
हरिद्वार, 28 सितम्बर। थाना सिडकुल पुलिस ने गुम हुए 70 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने बरामद हुए मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटा दिए। फोन वापस मिलने की आस खो चुके लोगों ने पुलिस का आभार जताया है। गुम हुए मोबाइल फोन तलाशने के ऑपरेशन रिकवरी चलाया जा रहा है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज मोबाइल गुम होने की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
निर्देशों का पालन करते हुए थानाध्यक्ष सिडकुल नितेश शर्मा के नेतत्व में हैडकांस्टेबल विवेक यादव, देवेंद्र चौधरी व महिला कांस्टेबल निधि की पुलिस टीम ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से 14 लाख 68 हजार रूपए कीमत के 70 मोबाइल फोन रिकवर करने में सफलता हासिल की है। बरामद मोबाइल फोन में कुछ सिडकुल की कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों के तथा कुछ स्थानीय लोगों के हैं।