लक्कडहारान रामलीला में किया रामेश्वर पूजन, अंगद निकुभ संवाद और रावण अंगद संवाद का मंचन

Dharm
Spread the love


राष्ट्र की उन्नति और चरित्र निर्माण की प्रेरणा देते हैं भगवान राम के आदर्श-नितिन गौतम
हरिद्वार, 30 सितम्बर। श्री रामलीला समिति मौहल्ला लक्कड़हारान ज्वालापुर के 119वें वार्षिकोत्सव पर रामेश्वर पूजन, अंगद निकुंभ संवाद और रावण अंगद संवाद का भावपूर्ण मंचन किया गया। रंगमंच पर भगवान राम के आदर्शों को जीवंत करते कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार, अध्यक्ष नितिन गौतम, गंगा सभा के दलपति पुनीत त्रिपाठी, समाजसेवी डा.रमेश चाकलान समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और लक्ष्मण की आरती कर रामलीला का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि भगवान राम के आदर्श हमें राष्ट्र उन्नति और चरित्र निर्माण की प्रेरणा देते हैं। रामलीलाएं युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करती हैं और समाज को सही दिशा में ले जाने का कार्य करती हैं।
रामलीला समिति के अध्यक्ष राम सरदार ने कहा कि रामलीला समिति के पदाधिकारी भगवान राम के जीवन दर्शन को समाज के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राम के आदर्शों से ही चरित्र निर्माण होता है। समिति कलाकारों का संवर्धन कर उनके उत्साह को प्रोत्साहित कर रही है।
रामलीला समिति के अध्यक्ष राम सरदार, मंत्री प्रदीप पत्थरवाले, प्रबंधक नितिन अधिकारी, कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल सिखौला, निर्देशक दुष्यंत कुएंपे वाले, संयोजक प्रवीण मल्ल, संरक्षक नरेन्द्र अधिकारी और कोषाध्यक्ष शोभित खेड़ेवाले समेत कई पदाधिकारियों ने आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रामलीला में सैकड़ों श्रद्धालु और स्थानीय लोग’ उपस्थित रहे। समिति के सदस्यों सत्यम अधिकारी, उदित वशिष्ठ, मनोज चाकलान, अभिषेक चाकलान, हर्षित अधिकारी, तन्मय सरदार, देवांश अधिकारी और अन्य सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
रामलीला के कलाकारों ने अंगद-रावण संवाद और रामेश्वर पूजन जैसे प्रसंगों का प्रभावशाली मंचन कर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। मंचन के दौरान भगवान राम के आदर्शों और उनके जीवन मूल्य समाज के सामने प्रस्तुत किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *