ब्यूरो
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत ने सोशल मीडिया पर झूठी ऑडियो क्लिप प्रसारित करने के खिलाफ तहरीर दी, सख्त कार्रवाई की मांग
हरिद्वार, 1 अक्टूबर : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र और कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत ने सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई अपमानजनक और झूठी ऑडियो क्लिप के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
व्यक्तिगत मानहानि और राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप
वीरेंद्र रावत ने कहा कि यह ऑडियो क्लिप एडिट की गई है और इसे उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराए षड्यंत्रकारियों द्वारा फैलाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह क्लिप उनकी व्यक्तिगत मानहानि, समाज में द्वेष और वैमनस्य फैलाने, और उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से प्रसारित की गई है।
झूठी क्लिप में महिला की बातचीत
वीरेंद्र रावत ने बताया कि इस ऑडियो क्लिप में महिला की बातचीत को शामिल कर भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि यह घटना नुकसान पहुंचाने और समाज में झूठ फैलाने का सुनियोजित षड्यंत्र है।
आवाज को किया खारिज, सख्त कार्रवाई की मांग
वीरेंद्र रावत ने इस क्लिप में अपनी आवाज को पूरी तरह खारिज किया है। उनका दावा है कि यह फर्जी और एडिटेड ऑडियो है। उन्होंने पुलिस से इस मामले की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
लोकप्रियता से हताश षड्यंत्रकारी
रावत ने कहा, “मेरी लोकप्रियता से हताश होकर कुछ लोग इस तरह के कृत्य कर रहे हैं। लेकिन मैं इन झूठे आरोपों और षड्यंत्रों से डरने वाला नहीं हूं।”
पुलिस की जांच जारी
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मामले में तहरीर दर्ज कर ली है और ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता की जांच शुरू कर दी है।