ब्लड वोलेंटियर्स की पूरी टीम 24 घंटे कॉरोना मरीज की सेवा मे जुटी

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

जब से कोरोना की दूसरी लहर शुरू हुई है ब्लड वोलेंटियर्स की पूरी टीम पिछले साल की तरह ही कॉरोना संकट काल मे समाज की सुविधाओ के लिए फिर से मैदान में है ब्लड वोलेंटियर्स हरिद्वार की टीम हरिद्वार ही नही बल्कि आस पास के पूरे क्षेत्र में कोरोना पीड़ित लोगों ही हर संभव मद्दद का प्रयास कर रहे है उसके लिए उन्होंने एक अपना निजी पोर्टल भी जारी किया।

जिससे कोरोना मरीजो को, प्लाज़्मा, वैक्सीन ऑक्सिजन,अस्पताल,बेड, ऑक्सओफलौ मीटर,एम्बुलेंस की सेवा मुहैया करवाने, कोरोना मरीजो के लिए भोजन सुविधा उपलब्ध करवाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है ब्लड वोलेंटियर्स की पूरी टीम 24 घंटे कॉरोना मरीज की सेवा के लिए खड़ी है। विक्की तनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम द्वारा रोगियो की सेवा मे विभिन्न सुविधाए प्रदान की जा रही है।

हरिद्वार में सहायता के लिए इन नंबरों पर संपर्क करे। देहरादून एवम हरिद्वार में प्लाज्मा से संबंधित मदद के लिए
हन्नी कथूरिया 9897458273
विक्रम गुलाटी 9897044468
विशाल अनेजा 8909105752

हरिद्वार में हॉस्पिटल में बेड की व्यवस्था से सम्बंधित जानकारी के लिए

अमित शर्मा 7060177777
नितिन कर्नवाल 9997152020
नमित गोयल 7500635006
लक्ष्य नारंग 6396 222 975

हरिद्वार में एंबुलेंस से संबंधित जानकारी के लिए
विक्की तनेजा 8430363605
दर्पण चड्डा 8630548470
रजत जैन 9219551201
विपिन गुप्ता 9837103389

हरिद्वार में ऑक्सीफ्लो मीटर से संबंधित मदद के लिए
तुषार गाबा 8937022265
विशाल अरोड़ा 8057892351

हरिद्वार में ऑक्सीजन सिलेंडर से संबंधित जानकारी के लिए

मनीष लखानी 9897739192
नवदीप अरोड़ा 8439387845
नितिन पोखरिया 7500000367
शादाब सलमानी 9536350806

कोविड पीड़ित मरीजों के भोजन की व्यव्स्था संबंधित मदद के लिए

अमन हंस 9359088863

हरिद्वार वोलेंटियर्स से जुड़ने के लिए अपना ब्लड ग्रुप और नाम हमे 7500785007 पर व्हाट्सप्प भेज सकते है।

टीम में मुख्य रूप से अनिल अरोडा, शेखर सतीजा, विक्रम गुलाटी, अमित शर्मा, नितिन कर्णवाल, हन्नी कथूरिया, विशाल अनेजा,नमित गोयल, लक्ष्य नारंग, विक्की तनेजा, दर्पण चड्ढा, रजत जैन, विपिन गुप्ता, तुषार गाबा, विशाल अरोडा ,मनीष लखानी ,नवदीप अरोडा, नितिन पोखरिया, शादाब सलमानी, अमन हंस आदि का विशेष सहयोग रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *