तनवीर
हरिद्वार, 2 अक्तूबर। उत्तराखण्ड क्रांति दल के केंद्रीय एवं हरिद्वार व रूड़की जिला इकाई के पदाधिकारियों ने रामपुरा तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और पृथक उत्तराखण्ड राज्य की अवधारणा को धरातल पर लाने का संकल्प लिया। उक्रांद केंद्रीय विषेधाधिकार समिति के सदस्य एवं उपाध्यक्ष रविन्द्र वशिष्ठ ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य गठित होने के बाद जिस प्रकार से राज्य की परिसम्पत्तियों का दोहन किया जा रहा है। उससे शहीद आंदोलनकारियों की दुखी है।
केंद्रीय उपाध्यक्ष सरिता पुरोहित ने कहा कि उत्तराखण्ड में जिस प्रकार महिलाओं के प्रति अपराध बढ़े हैं। ऐसे उत्तराखण्ड की कल्पना राज्यान्दोलनकारियों ने नहीं की थी। उपाध्यक्ष एवं तराई प्रभारी चौधरी बृजवीर सिंह ने कहा कि राज्य के जो वर्तमान हालात हैं उसकी कल्पना शहीद आंदोलनकारियों ने नहीं की होगी।
केंद्रीय उपाध्यक्ष चौधरी आजाद वीर सिंह ने कहा कि सरकार राज्य आन्दोलन की अवधारणा के अनुसार उत्तराखण्ड का विकास करे। श्रद्धांजलि देने वालों में रविन्द्र वशिष्ठ, सरिता पुरोहित, चौधरी बृजवीर सिंह, चौधरी आजादवीर सिंह, प्रदीप उपाध्याय, सुरेन्द्र रावत, उदयराम सेमवाल, अल्ताफ खान, सन्दीप कुमार, सूरज वर्मा, महेंद्र सिंह बिष्ट, हैदर अली सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।